नेहा कक्कड़ का जीवन परिचय
दोस्तो आज हम आपको एक ऐसी
जीवनी बताने जा रहे है जो कि जिन्होने अपने बलबूते पर आज एक भारतीय
गायिका है और सिंगिंग के रियलिटी टीवी
शो इंडियन आइडल के सीजन 2 में
भाग लेने वाली नेहा आज इसी टीवी शो
में जज की भूमिका निभा रही है। और हम आपको आज नेहा कक्कड़ का जीवन परिचय बताने जा
रहे है।
![]() |
neha kakkar biography in hindi |
नेहा कक्कड़ का जन्म
नेहा कक्कर का जन्म 6 जून 1988 को ऋषिकेश , उत्तराखंड में हुआ
इनके पापा
का नाम ऋषिकेश कक्क्ड़ है और मम्मी का नाम निति
कक्क्ड़ है। नेहा कक्कर के पिता किसानी व मेहनत करते है और माता ग्रहणी है। इनका एक
भाई टोनी कक्क्ड़
तथा बडी बहन सोनू
कक्क्ड़ है। नेहा जब 4 साल
की थी तभी से उन्होंने धार्मिक भजन गाना शुरू कर दिया था और इसी कारण से ये अपने
अंदाज से आज आसमान को छू ली है।
नेहा की शिक्षा व करियर
नेहा कक्कर की शुरूआती स्कूली पढाई दिल्ली के न्यू होली
पब्लिक स्कूल से पूरी की। लेकिन वो केवल 11th
तक ही पढाई की है। और आगे की पढाई नेहा कक्कर की चल रही
थी तभी नेहा का इंडियन आइडल के लिए सेलेक्ट हो गयी थी इसलिए इन्होने अपनी पढाई छोड़
दी थी।
इन्होने इंडियन आइडल सीजन 2 में भाग लिया था। इस शो
से नेहा काफी जल्दी ही बहार हो गयी थी। इसके बाद इन्होने अपनी गायिकी पर और ज्यादा
ध्यान देना शुरू किया 2007 में इनका म्यूजिक एल्बम रिलीज़ हुआ जिसका नाम था “ नेहा - दी रॉक स्टार ” 2013 में इन्होने फटा पोस्टर
निकला हीरो फिल्म के लिए एक गाना गाया
इसके साथ ही 2015 में हनी सिंह के साथ गाने “ सनी सनी “ में भी अपनी अपनी आवाज दी।
इसके अलावा क्वीन फिल्म का गाना “ पूरा लन्दन
ठुमकदा “ भी इन्होने गाया ये सारे ही गाने काफी हिट हुए जिससे की नेहा को कॉफी प्रस्धिी
मिली और बॉलीवुड मे अपना नाम बनाया।
इसके बाद से नेहा ने एक के बाद एक टुकुर टुकुर, काला चस्मा , दिलबर, लवयात्रि, बधाई हो, तू इश्क़ मेरा,
प्यार ते जगुआर,
निकले करंट,
ओ साकी साकी,
सॉरी,
धीमे धीमे,
तू ही यार मेरा,
हाय गर्मी,
लेम्बोर्गिनी,
लाल घाघरा,
एक तोह कम जिंदगानी, कर गयी चूल आदि प्रकार के गानों मे अपना अभिनव किया।
इन्होने अतिथि भूमिका जैसे विभिन्न शो में कॉमेडी नाइट्स विद कपिल, कॉमेडी क्लासेस, कॉमेडी नाइट्स बचाओ, कॉमेडी नाइट्स लाइव, तथा द कपिल शर्मा शो में, इन्होंने सिंगिंग रियलिटी शो को जज किया सा रे गा मा पा लिटिल चैंप्स
मे भी अपना मार्गदर्शन किया।
![]() |
neha kakkar Family |
निजी जीवन रिलेशन व अफेयर
नेहा कक्कर का नाम एक बार अभिनेता हिमांशु कोहली को डेट
कर रही थी। लेकिन इनका ज्यादा दिन तक नही चला और ये अलग हो गए। अब नेहा कक्कर
सिंगल है।
सम्मानित पुरूस्कार
व उपलब्धियां
- 2014 में आई फिल्म ‘द शौक़ीन’ के गाने ‘मनाली ट्रांस’ के लिए सम्मानित किया गया।
- 2015 में वह बॉलीवुड हंगामा सुपर्स चॉइस म्यूजिक अवार्ड से सम्मानित किया गया।
- कई फिल्म फेयर अवार्ड को प्राप्त कर चुकी है।
0 Comments